/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/gopal-mandal-jdu-mla-nitish-kumar-2025-07-03-16-32-32.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार की राजनीति में एक बार फिर जदयू (JDU) विधायक गोपाल मंडल विवादों के घेरे में आ गए हैं। भागलपुर के कटाव प्रभावित इलाकों के दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल और एक महिला नेता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए 'रखैल' जैसे आपत्तिजनक शब्द कहे हैं। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में तूफान ला दिया है और अब सांसद ने विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
कटाव निरीक्षण के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच छिड़ा विवाद
रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला तीनटंगा में गंगा कटाव का निरीक्षण करते हुए गोपाल मंडल ने जल संसाधन विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 200-250 घरों में सिर्फ 10 घर बचे हैं। कोई व्यवस्था नहीं है। यह काम चैत्र-वैशाख में होना चाहिए था जब जलस्तर कम रहता है। विभाग के अधिकारी लूट का काम कर रहे हैं।
हालांकि इसी बयान के दौरान उन्होंने अपना आपा खोते हुए पार्टी के भागलपुर सांसद अजय मंडल और एक महिला नेता पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली। उन्होंने कहा कि वो तो सोए रहते हैं... उनकी रखैल हैं, उन्हीं का पोस्टर-बैनर देखने जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उस महिला नेता को अगला चुनाव लड़वाने की तैयारी चल रही है।
गोबर में ढेला नहीं मारना चाहता - सांसद अजय मंडल का बयान
इस विवादित बयान पर सांसद अजय मंडल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं गोबर में ढेला नहीं मारना चाहता, लेकिन गोपाल मंडल की यह भाषा बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आगे बताया कि वे इस मामले में तीन स्तरों पर कार्रवाई करेंगे - पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखकर गोपाल मंडल को जदयू से निष्कासित करने की मांग करेंगे, थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे और कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
जदयू नेतृत्व की चुप्पी पर सवाल
इस पूरे मामले में जदयू नेतृत्व की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। अब तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Nitish Kumar