Advertisment

JDU नेता के बयान ने बिहार राजनीति में छेड़ा तूफान- राजद नहीं, पैसे वसूलने का गैंग है!

JDU MLC खालिद अनवर ने Lalu Yadav पर बड़ा आरोप लगाया - "राजद में पैसे लेकर टिकट बेचे जाते हैं, यह पार्टी नहीं गैंग है!" जानें BJP, RJD और Congress की प्रतिक्रिया।

author-image
YBN Bihar Desk
Lalu Yadav RJD Bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में एक बार फिर गरमागरम बहस छिड़ गई है। जदयू (JDU) के एमएलसी खालिद अनवर ने राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और गैंग कल्चर का आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजद कोई पार्टी नहीं, बल्कि एक पॉलिटिकल गैंग है जहां हर कोई पैसा बनाने में लगा है। इस बयान के बाद राजद, कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Advertisment

"राजद में टिकट के लिए पैसे लिए जाते हैं!"

मोतिहारी में एक कार्यक्रम के दौरान JDU नेता खालिद अनवर ने लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद में पैसे लेकर चुनावी टिकट दिए जाते हैं। पार्टी में हर नेता सिर्फ यही सोचता है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जाए। इसमें पूरा लालू परिवार शामिल है। उनके बेटे और बेटियों की सोच अलग-अलग है, लेकिन मकसद एक ही है – पैसा कमाना। यह पार्टी नहीं, बल्कि एक गैंग है।

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार राजनीति में बिहार को संवारने के लिए आए, जबकि लालू यादव का परिवार बिहार को लूटने के लिए आया। इनके संगठन को पार्टी नहीं कहा जा सकता, यह एक गैंग है जो सिर्फ पैसे के लिए काम करता है।

Advertisment

राजद-कांग्रेस का पलटवार, BJP ने दिया समर्थन

RJD का जवाब: "नीतीश कुमार की पार्टी खुद डूब रही है!"

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू खुद अपनी साख बचाने में लगी है, उन्हें राजद पर आरोप लगाने का कोई हक नहीं। लालू जी और राजद को बिहार की जनता का पूरा समर्थन है।

Advertisment

कांग्रेस ने कहा: "पुराने मुद्दे उछालकर सुर्खियां बटोर रहे हैं!"

कांग्रेस प्रवक्ता असीतनाथ तिवारी ने कहा कि खालिद अनवर को 30 साल पुरानी बातें याद हैं, लेकिन पिछले 3 साल में जदयू ने क्या किया, यह नहीं बताते। यह सिर्फ सुर्खियां बटोरने की कोशिश है।

बीजेपी ने दिया खालिद को समर्थन: "लालू परिवार का असली चरित्र!"

Advertisment

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि लालू प्रसाद और उनका परिवार क्या करता है, यह बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है। टिकट के लिए पैसा, नौकरी के लिए पैसा, पैरवी के लिए पैसा – यही राजद का काम है।

Bihar news राजद बनाम एनडीए Bihar News Hindi Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment