/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/jdu-neeraj-kumar-mlc-tejashwi-yadav-2025-07-15-10-03-29.jpg)
बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखी बहस छिड़ गई है। जदयू (JDU) के MLC नीरज कुमार ने राजद (RJD) नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी को 'राजनीतिक कोरोना' का शिकार और 'कायर' तक बता दिया।
नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि कोरोना काल के दौरान तेजस्वी यादव जनता के बीच नहीं दिखे, जबकि लोकसभा चुनाव के बाद हताश होकर उन्होंने विधानसभा सत्र तक में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीतिक कोरोना के शिकार हो चुके हैं। वे जनता के बीच तब गायब थे जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। अब चुनावी हार के बाद विधानसभा सत्र से भी दूर भाग रहे हैं। यह कायरता है।
'अपराधियों को सम्मान देने वाला नेता'
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि अगर कोई अपराधी होगा तो वह जेल में होगा, लेकिन अगर कोई उस अपराधी को सम्मान देगा तो वह तेजस्वी यादव ही होंगे। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में तूफान ला दिया है।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार की मौजूदा कानून व्यवस्था पर लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं। जदयू ने भी अब तेजस्वी यादव पर पलटवार करना शुरू कर दिया है।