/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/jitan-ram-manjhi-tejashwi-yadav-2025-06-22-14-33-11.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोलते हुए "लायक और नालायक" बेटे-दामाद की तुलना की है। सोशल मीडिया पोस्ट में मांझी ने तेजस्वी और उनके दामाद शैलेश (मीसा भारती के पति) पर निशाना साधा, जबकि अपने दामाद देवेंद्र मांझी को "योग्य" बताया।
क्या है पूरा विवाद?
तेजस्वी का आरोप: नीतीश सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग में चिराग पासवान के जीजा मृणाल पासवान और जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी को नियुक्त किया। तेजस्वी ने इसे "दामाद आयोग" कहकर आरोप लगाया कि NDA "रिश्तेदारों को रेवड़ी बांट रही है"।
मांझी का पलटवार: "लायक बेटा UNICEF में नौकरी करता है, BPSC पास कर शिक्षक बनता है। नालायक बेटा क्रिकेट में फेल होकर पिता की कृपा से राजनीति में आता है"।
छिपा संदेश: मांझी का इशारा तेजस्वी की क्रिकेट करियर की विफलता और लालू यादव द्वारा उन्हें RJD का नेता बनाने की ओर था।