Advertisment

जीतनराम मांझी ने लालू-तेजस्वी की फोटो शेयर कर जंगलराज को याद दिलाया

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने RJD पर करारा हमला बोला। लालू-तेजस्वी की फोटो शेयर कर 'जंगलराज' की याद दिलाई और कहा - "हमने चारा खाया, अब तुम भाईचारा खा जाओ"। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
RJD Jitan Ram Manjhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक बार फिर विवाद गरमा गया है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने RJD के शासनकाल को 'जंगलराज' (Jungle Raj) बताते हुए तीखा ट्वीट किया है।

जीतनराम मांझी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लालू-तेजस्वी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "जंगल राज के परमेश्वर ने अपने युवराज को आदेश दिया है – 'बेटा ललटुनवा, हम तो सिर्फ चारा खइले रहीं, तू भाईचारा खा जईहे।'" इस ट्वीट में मांझी ने साफ इशारा किया कि लालू यादव ने 'चारा घोटाले' (Fodder Scam) में भ्रष्टाचार किया, जबकि अब तेजस्वी यादव बिहार के सामाजिक सौहार्द (Social Harmony) को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

"लालू-राबड़ी के जमाने में बिहार ने झेला दर्द"

मांझी ने आगे कहा कि लालू-राबड़ी (Lalu-Rabri) के शासनकाल में बिहार में 'जंगलराज' था, जहां कानून-व्यवस्था (Law and Order) पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी थी। उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी भी उस दौर की भागीदार रही है। मांझी ने कहा है कि "लालू-राबड़ी के शासन में बिहारियों ने जो दर्द झेला, वह इतिहास के काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। कांग्रेस भी उस पाप की साझीदार है।"

लालू यादव का पुराना पोस्ट भी हुआ वायरल

इससे पहले, RJD प्रमुख लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की एक तस्वीर शेयर कर 'गुंडा राज' (Gunda Raj) का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था – "बिहार की सड़कों पर कानून नहीं, अपराधियों का राज चल रहा है!"

Jitan Ram Manjhi Twitter post Jitan Ram Manjhi statement Jitanram Manjhi speech Jitan Ram Manjhi Jitanram Manjhi
Advertisment
Advertisment