/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/HxtsXH4bU038dEMCDadN.jpg)
बिहार की राजनीति में गोपाल खेमका हत्याकांड और उससे जुड़े पुलिस एनकाउंटर ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतनराम मांझी ने इस मामले पर तेजस्वी यादव और RJD को निशाना बनाते हुए कहा कि "यह नया बिहार है, जहां अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।"
दरअसल, पटना के व्यापारी गोपाल खेमका की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड अशोक शाह (बिल्डर) को गिरफ्तार किया। हथियार सप्लायर राजा उर्फ विकास का सोमवार रात पटना के पीरदमरिया घाट के पास एनकाउंटर में मारा गया।
जीतनराम मांझी का बयान: "RJD का शासन था अपराधियों का स्वर्ग"
मांझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि "शूटर उमेश यादव ने साबित कर दिया कि तेजस्वी के लोग हर आपराधिक घटना में शामिल होते हैं। यह वह बिहार नहीं है जहां माफिया सीएम आवास में बैठकर अपराध करवाते थे। अब अपराधियों का इलाज शुरू हो गया है।"