/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/rahul-gandhi-women-voter-bihar-2025-08-19-19-52-29.jpg)
बिहार की राजनीति में वोटर लिस्ट को लेकर छिड़ा विवाद अब केंद्र की ओर से भी चर्चा में आ गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दावा किया था कि बड़ी संख्या में लोगों के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। इसी सिलसिले में औरंगाबाद में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से रंजू देवी नाम की एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके परिवार के छह सदस्यों का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। कांग्रेस ने इस बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया और इसे लेकर एनडीए सरकार पर हमला बोला।
रंजू देवी ने वीडियो में किया खुलासा
लेकिन एक दिन बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया। रंजू देवी ने एक दूसरे वीडियो में खुलासा किया कि उनके वार्ड सचिव ने उन्हें राहुल गांधी से यह शिकायत करने को कहा था। उन्होंने कहा कि वह गांव की साधारण महिला हैं और जैसा बताया गया, उन्होंने वही दोहराया। बाद में जब अद्यतन वोटर लिस्ट दिखाई गई तो उसमें उनके पूरे परिवार के नाम दर्ज पाए गए।
इस खुलासे ने कांग्रेस की रणनीति को उलझा दिया और भाजपा ने तुरंत इसे राजनीतिक हथियार बना लिया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने फिल्मी अंदाज में लिखा कि खड़ा हूं आज भी वहीं… जहां मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया और मैंने अपना मजाक बनवाया। नड्डा की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और भाजपा कार्यकर्ता इसे कांग्रेस पर हमला करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।