/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/social-media-moharram-ban-katihar-bihar-1-2025-07-07-08-54-30.jpg)
कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा: 24 घंटे के लिए इंटरनेट बैन, 20 से ज्यादा घायल
बिहार के कटिहार जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसके बाद प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा दी है। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों सहित 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
रविवार दोपहर को नगर थाना क्षेत्र के नए टोला में मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था, तभी कुछ उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हमला होने लगा। कुछ लोगों ने गाड़ियों और घरों को भी निशाना बनाया, जिससे भारी तबाही हुई।
घटना के बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं ताकि अफवाहों और दुष्प्रचार को रोका जा सके। गृह विभाग ने भी सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। डीएसपी, एसपी और स्थानीय विधायक भी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस ने घटना का वीडियो सबूत जुटाया है, जिसमें उपद्रवियों को लाठी-डंडे और पत्थरबाजी करते देखा जा सकता है। कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।