Advertisment

खान सर की शादी पर गुरु रहमान का दर्द – "मैं उनके लायक नहीं रहा?"

सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाले खान सर की शादी और पटना रिसेप्शन पर गुरु रहमान ने सवाल उठाए। जानिए क्यों नहीं मिला उन्हें इनविटेशन और क्या है पूरा मामला?

author-image
YBN Bihar Desk
Khan Sir Guru Rehman
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना के मशहूर कोचिंग संचालक खान सर (Khan Sir) की शादी और उनके शानदार रिसेप्शन की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है। लेकिन, इस खुशी के मौके पर एक विवाद भी सामने आया है। खान सर के करीबी माने जाने वाले और BPSC आंदोलन (BPSC Protest) में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले गुरु रहमान (Guru Rahman) ने खुलासा किया कि उन्हें शादी का इनविटेशन (Invitation) नहीं मिला।

"मैं उनके बराबरी का नहीं रहा?" – गुरु रहमान का दर्द

गुरु रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे कोई इनविटेशन नहीं मिला। मैं झूठ क्यों बोलूंगा? शायद अब मैं उनके लायक नहीं रहा। वो बहुत ऊपर पहुंच गए और मैं एक साधारण गमछाधारी आदमी हूं।

उन्होंने आगे कहा कि खान सर ने पटना (Patna) में शादी के बाद जो रिसेप्शन दिया, उसमें कई लोगों को बुलाया गया, लेकिन उन्हें और उनके परिवार को नहीं। यहां तक कि उनकी पत्नी और बच्चों ने भी उम्मीद लगा रखी थी कि वे शादी में जाएंगे।

BPSC आंदोलन में साथ, फिर भी नहीं मिला इनविटेशन?

गुरु रहमान और खान सर ने BPSC परीक्षा (BPSC Exam) के मुद्दे पर मिलकर आंदोलन किया था। गुरु रहमान ने कहा कि जब BPSC का मामला था, तब हम साथ थे। मैंने उनके लिए आवाज उठाई, छात्रों के हित में लड़ाई लड़ी। लेकिन आज जब उनकी खुशी का वक्त आया, तो मुझे भूल गए?

Advertisment

उन्होंने यह भी जोड़ा कि खान सर उनके घर आते थे और उनकी पत्नी को "सीता" कहकर बुलाते थे। उनके बच्चे भी "खान अंकल" को बहुत मानते थे और शादी में जाने के लिए उत्सुक थे।

"महादेव की तरह अनदेखा किया गया" – गुरु रहमान का तीखा इशारा

गुरु रहमान ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि ये मुझे राजा दक्ष और महादेव की कहानी याद दिलाता है। दक्ष ने सबको यज्ञ में बुलाया, लेकिन महादेव को नहीं। मैं महादेव नहीं हूं, लेकिन दुखी जरूर हूं। हालांकि, उन्होंने खान सर के लिए दुआ भी की है कि अल्लाह उन्हें खुश रखे। मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं, लेकिन मेरा दिल टूट गया है।

दुल्हन का नाम क्या है? गुरु रहमान ने दिया इशारों में जवाब

जब गुरु रहमान से दुल्हन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि दुल्हन घूंघट में थी, इसलिए नाम नहीं बता सकता। लेकिन मैं उनके परिवार को जानता हूं। वो बिहार की हैं, लेकिन यूपी से भी संबंध रखती हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि खान सर ने लव मैरिज (Love Marriage) की है, जिसके बारे में वे पहले से जानते थे।

Advertisment
Khan Sir bihar news live today bihar news live hindi bihar news live aaj ka Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment