Advertisment

किर्गिस्तान में बिहार के MBBS छात्र की हत्या: रूममेट ने कुकर से मारा, परिवार मांग रहा शव वापसी

Kyrgyzstan में Bihar के MBBS छात्र Nitish Kumar Choubey की हत्या उसके roommate Deepesh Gurjar ने cooker से मारकर की। जानें पूरी खबर, विदेश मंत्रालय से शव लाने की मांग और परिवार की दर्दभरी कहानी।

author-image
YBN Bihar Desk
Medical student death, International student crime, Kyrgyzstan crime news, India-Kyrgyzstan relations, Gopalganj student tragedy, Foreign education risks, Hostel violence, Cooker attack murder, Rajasthan accused, विदेश में पढ़ाई के खतरे
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

किर्गिस्तान के यूरेशियन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बिहार के MBBS छात्र नीतीश कुमार चौबे (26) की उसके ही रूममेट दीपेश गुर्जर (राजस्थान) ने सिर पर कुकर से वार करके हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि परिवार विदेश मंत्रालय से शव को भारत लाने की गुहार लगा रहा है।

क्या हुआ था? विवाद से हत्या तक

  • नीतीश MBBS फाइनल ईयर का छात्र था और जुलाई में उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी।

  • सोमवार रात उसका रूममेट दीपेश गुर्जर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।

  • गुस्से में दीपेश ने कुकर से नीतीश के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

  • अस्पताल में इलाज के दौरान नीतीश की मौत हो गई।

परिवार का दर्द: "डॉक्टर बनने का सपना टूटा"

Advertisment

नीतीश गोपालगंज के रहने वाले थे और पिता की मौत के बाद बड़े भाई धनु कुमार चौबे ने परिवार संभाला था। धनु ने बताया –"हमने उसे डॉक्टर बनाने के लिए विदेश भेजा था। एक महीने बाद उसका दीक्षांत समारोह था, लेकिन अब सब खत्म हो गया।"

  • नीतीश ने हाल ही में फोन पर बताया था कि उसका रूममेट उसे परेशान करता है।

  • परिवार ने रूम बदलने की सलाह दी थी, लेकिन नीतीश ने कहा कि वह एक महीने के लिए रुक जाएगा।

किर्गिस्तान पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

घटना के बाद किर्गिस्तान पुलिस ने दीपेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। भारतीय दूतावास ने मामले में हस्तक्षेप किया है और शव को जल्द से जल्द भारत लाने की कोशिश की जा रही है।

Bihar news latest bihar news Bihar News Today viral Bihar news Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment