/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/lalan-singh-1-2025-08-18-08-50-01.jpg)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार की टिप्पणी को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने रविवार को इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान बिल्कुल सही है। चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थान पर लगाए जाने वाले आरोप तथ्यों और सबूतों के साथ होने चाहिए। राहुल गांधी हमेशा से ही बिना किसी ठोस आधार के संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं और यह उनकी आदत बन चुकी है।
राजनीतिक लाभ के लिए बयान दे रहे राहुल गांधी : ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग भारत के लोकतांत्रिक ढांचे का सबसे अहम स्तंभ है और इसकी निष्पक्षता पर बार-बार सवाल उठाना सही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी राजनीतिक लाभ लेने के लिए लगातार ऐसे बयान देते रहते हैं जिससे जनता भ्रमित होती है। सिंह के मुताबिक, यह कांग्रेस पार्टी की पुरानी शैली है कि जब भी हार सामने दिखती है तो संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जाते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने हाल ही में कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद हैं। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और संवैधानिक निकाय है, जिसके कामकाज में किसी भी तरह की राजनीतिक हस्तक्षेप की गुंजाइश नहीं है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा कि सीईसी का यह बयान बिल्कुल तथ्यात्मक और तर्कसंगत है।