/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/rohini-acharya-tej-pratap-yadav-tejashwi-yadav-2025-11-18-13-27-47.jpg)
बिहार की राजनीति में चुनावी हार के बाद जिस तरह नए विवाद सामने आ रहे हैं, उनमें लालू परिवार की अंदरूनी कलह ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है। आरजेडी की करारी हार के बाद परिवार में पैदा हुए तनाव ने तूल पकड़ लिया है और अब तेज प्रताप यादव खुलकर अपनी बहन रोहिणी आचार्या के समर्थन में सामने आ गए हैं। तेज प्रताप ने साफ कहा कि अगर उनके माता-पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के साथ किसी तरह का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है, तो केंद्र और राज्य सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए।
तेज प्रताप ने मंगलवार को जारी बयान में रोहिणी के आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि परिवार में जो संकट दिखाई दे रहा है, उसके लिए 'जयचंद' जैसे लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार सरकार से अपील की कि राबड़ी आवास में हुए कथित रवैये की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
हाल का विवाद तब तेज हुआ जब चुनावी हार के बाद रोहिणी आचार्या ने यह आरोप लगाया कि राबड़ी आवास में उनके साथ बदसलूकी की गई। उन्होंने भावनात्मक पोस्ट में राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने तक की बात कह दी थी। बाद में उन्होंने स्थिति स्पष्ट की कि उनका विवाद केवल भाई तेजस्वी यादव से है और वे लालू-राबड़ी तथा अपनी बाकी बहनों के साथ खड़ी हैं।
तेज प्रताप ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव के प्रमुख सलाहकार संजय यादव और रमीज खान पर निशाना साधा और कहा कि परिवार में तनाव फैलाने वाले यही लोग हैं। उन्होंने रोहिणी पर हुए व्यवहार को गम्भीर बताते हुए कहा कि वह उन सभी 'जयचंदों को जमीन में दफन कर देंगे। सोशल मीडिया पर रोहिणी ने भी इन दोनों के नाम सामने रखे थे, जिससे विवाद और गहरा गया।
tej pratap yadav | Tej Pratap Yadav latest news | tej pratap yadav news | tej pratap yadav post | tej pratap yadav update | tej pratap yadav vs tejswi yadav | Rohini Acharya | Rohini Acharya Controversy | Rohini Acharya latest news | Rohini Acharya Public Statement | Rohini Acharya Statement 2025 | Rohini Acharya tweet | Rohini Acharya Tweets | Rohini Vs Tejashwi | Tejashwi Rohini Rift
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us