/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/WKeet7FLruPTQ9AH0MTv.jpg)
RJD प्रमुख और बिहार की राजनीति के धुरंधर नेता लालू प्रसाद यादव ने आज अपना 78वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। उनके समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और केक काटकर जश्न मनाया।
समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था
लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया। RJD कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की और उनके दीर्घायु होने की कामना की। कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाई संदेश भेजे।
हाल ही में लालू यादव का स्वास्थ्य चर्चा में रहा है, लेकिन आज वे काफी खुश नजर आए। उनके बेटे और RJD के युवा नेता तेजस्वी यादव भी इस मौके पर मौजूद रहे।