राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन आज पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया गया। पटना के राबड़ी आवास से लेकर राज्य के सभी जिला कार्यालयों तक कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। हालांकि, जहां एक ओर पार्टी के नेताओं ने जन्मदिन को खास बनाने की कोशिश की, वहीं जीतन राम मांझी के व्यंग्य और कुछ RJD नेताओं की विवादित हरकतों ने चर्चा बटोरी।
मांझी का तलवार वाली फोटो पर तंज
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने लालू यादव के जन्मदिन पर अनोखे अंदाज में बधाई दी। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लालू की एक फोटो शेयर की, जिसमें वे कुर्सी पर बैठे हुए तलवार से केक काट रहे थे।
मांझी का ट्वीट:
*"लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता। आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं, गलती से बेटवा (बेटा) कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा। है ना लालू जी? खैर, जन्मदिन की बधाई!"
सीवान में विवाद: जीवित लालू की तस्वीर पर माला चढ़ाई
जन्मदिन समारोह के दौरान सीवान में एक अजीबोगरीब घटना हुई। RJD विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने लालू यादव की जीवित तस्वीर पर माला चढ़ा दी, जैसे किसी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसके बाद सियासी हलकों में हंसी-मजाक का दौर चल पड़ा।
वैशाली का नाटक: नाव पर केक काटकर नदी में गिर गए नेता
इससे भी बड़ा विवाद वैशाली में हुआ, जहां RJD नेता केदार प्रसाद यादव ने गंगा नदी में नाव पर जन्मदिन का केक काटा और फिर जानबूझकर नाव से गिरने का नाटक किया। हैरानी की बात यह थी कि उन्होंने तीन बार गिरने का अभिनय किया, जबकि पानी सिर्फ घुटने भर गहरा था। इस दौरान एक केक तो नदी में बह गया, जबकि दूसरा केक काटकर उसे भी पानी में प्रवाहित कर दिया गया।
केदार यादव का पिछला रिकॉर्ड:
-
तेजस्वी यादव के हादसे से बचने पर सड़क की पूजा की थी।
-
भैंस, ठेला और रेलवे ट्रैक की पूजा कर चुके हैं।
-
मीडिया में छाने के लिए हमेशा नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं।
राजद का जश्न: पूरे बिहार में मनाया गया जन्मदिन
इन विवादों के बावजूद, RJD ने लालू यादव के जन्मदिन को बड़े पैमाने पर मनाया। पटना में राबड़ी आवास पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें केक काटकर बधाई दी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।