/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/lalu-yadav-adhyaksh-rjd-2025-07-05-14-46-18.jpg)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। शनिवार को पटना के बाबू सभागार में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें निर्विरोध 13वीं बार अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसके साथ ही वह 2028 तक इस पद पर बने रहेंगे। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने की पूरी जिम्मेदारी लालू और तेजस्वी यादव को सौंपी गई है।
निर्विरोध चुनाव, राबड़ी देवी के साथ मंच साझा किया
RJD के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने लालू यादव के निर्विरोध चुने जाने की औपचारिक घोषणा की। 23 जून को लालू ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। किसी अन्य नेता ने चुनाव नहीं लड़ा, जिसके बाद उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।
मंच पर लालू यादव ने पत्नी राबड़ी देवी के साथ कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया। इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कई वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों और प्रदेशभर से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी: तेजस्वी यादव की बड़ी भूमिका
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी फैसले लेने का अधिकार लालू और तेजस्वी यादव को दिया है। इससे साफ है कि 2025 के चुनाव में तेजस्वी यादव ही पार्टी की अगुवाई करेंगे। पिछले कुछ समय से तेजस्वी ने पार्टी को सक्रियता से संभाला है और उनकी रणनीति को ही मुख्य आधार बनाया जाएगा।
लालू यादव का लंबा सफर: 1997 से RJD की कमान
लालू यादव ने 1997 में RJD की स्थापना की थी और तब से लगातार पार्टी के अध्यक्ष बने हुए हैं। भले ही वह जेल में रहे हों या स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हों, लेकिन पार्टी पर उनका नियंत्रण बना हुआ है। अब 2028 तक वह इस पद पर बने रहेंगे।