/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/gtxMtAqwuQqhuzxWZQHB.jpg)
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फादर्स डे के मौके पर अपने नाती-नातिनों के साथ जिस देसी अंदाज में प्यार लुटाया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गर्मियों की छुट्टियों में घर आए अपने पोते-पोतियों को सत्तू का लड्डू खिलाते हुए लालू ने कहा कि "यही हमारा बिहारी आशीर्वाद है!"
क्या है पूरा मामला?
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर कई वीडियो शेयर किए, जिनमें RJD चीफ अपने नाती-नातिनों के साथ खुशनुमा पल बिताते नजर आ रहे हैं।
एक वीडियो में लालू बच्चों को सत्तू खिला रहे हैं, तो दूसरे में उन्हें गोद में लेकर प्यार करते हुए देखा जा सकता है।
रोहिणी ने इन वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा – "हमारे नाना सबसे अनूठे... उनका सत्तू ही हमें सबसे ज्यादा पसंद है!"
लालू यादव का 'सत्तू वाला' फादर्स डे सेलिब्रेशन
लालू यादव ने फादर्स डे पर एक अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने घर के आंगन में एक बड़ी परात में सत्तू रखा और सभी बच्चों को बुलाकर कहा –
"आज फादर्स डे है, और तुम्हारे नाना का आशीर्वाद भी देसी होगा! सत्तू खाओ, ताकत पाओ, और बिहार की मिट्टी की खुशबू को कभी न भूलो।"
इस दौरान उनकी बेटी मीसा भारती और पत्नी राबड़ी देवी भी मौजूद थीं, जो इस पल को देखकर भावुक हो गईं।