Advertisment

लालू यादव पर फिर कानूनी संकट: चारा घोटाला केस में सजा बढ़ाने की CBI की याचिका, HC ने की स्वीकार

झारखंड HC ने चारा घोटाला केस में CBI की याचिका स्वीकार की, जिसमें लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग की गई है। जानें कैसे बिहार चुनाव 2025 से पहले यह फैसला राजनीति को प्रभावित करेगा।

author-image
YBN Bihar Desk
Lalu Yadav High Court
Listen to this article
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के लिए कानूनी मुसीबतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने चारा घोटाला  से जुड़े एक मामले में CBI द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग की गई है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में महज तीन महीने शेष हैं और राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह फैसला RJD के लिए बड़ा झटका साबित होगा?

देवघर ट्रेजरी से अवैध निकासी का मामला

यह मामला चारा घोटाले के तहत देवघर ट्रेजरी (Deoghar Treasury) से अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है, जिसमें लालू यादव के अलावा बेक जूलियस (Beck Julius) और सुधीर कुमार भट्टाचार्य (Sudhir Kumar Bhattacharya) को भी दोषी ठहराया गया था। निचली अदालत ने तीनों को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी, लेकिन CBI इससे संतुष्ट नहीं है। एजेंसी का तर्क है कि यह कोई सामान्य आर्थिक अपराध नहीं बल्कि सिस्टमैटिक भ्रष्टाचार (Systematic Corruption) का मामला है, जिसमें राज्य के खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया गया।

CBI ने अपनी याचिका में कहा है कि यह मामला सरकारी धन के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग (Misuse of Public Funds) से जुड़ा है। निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा अपराध की गंभीरता के अनुरूप नहीं है। भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए कठोर संदेश (Strong Message) जाना चाहिए।

bihar news live today | bihar news live hindi | bihar news live aaj ka | bihar newslive | Bihar News Hindi | Bihar news 2025 | Bihar news

Bihar news Bihar news 2025 Bihar News Hindi bihar newslive bihar news live aaj ka bihar news live hindi bihar news live today
Advertisment
Advertisment