/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/tejashwi-yadav-lalu-yadav-2025-06-23-13-10-07.jpg)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन (Nomination) दाखिल किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
तेजस्वी यादव ने लालू यादव के नामांकन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज लालू जी ने 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। पूरी पार्टी में खुशी की लहर है। हम उनके नेतृत्व में आने वाले चुनावों में जीत हासिल करेंगे।
आपको बता दें कि लालू यादव ने 1997 में जनता दल (Janta Dal) से अलग होकर RJD का गठन किया था और तब से लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। इस बार वे 13वीं बार इस पद के लिए चुने जाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले यह नामांकन पार्टी के पुनर्गठन का संकेत देता है।
तेजस्वी यादव का बयान – लालू जी के नेतृत्व में जीत मिलेगी
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने 12 बार पार्टी का नेतृत्व किया है और अब 13वीं बार फिर अध्यक्ष बनेंगे। हमें विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में RJD बिहार और देश में मजबूती से उभरेगी। आने वाले चुनावों में हमारी जीत निश्चित है।