/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/lalu-tweet-tejashwi-yadav-2025-07-26-12-40-47.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्टर शेयर किया है, जिसने राजनीतिक समीकरणों में नया मोड़ पैदा कर दिया है। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल को एनडीए के पांच बड़े नेताओं के मुकाबले में रखा गया है और इसे 'तराजू वार' का नाम दिया गया है।
पोस्टर में लालू ने दिखाया तेजस्वी सब पर भारी
पोस्टर में एक तराजू दिखाया गया है, जिसके एक पलड़े में अकेले तेजस्वी यादव बैठे हैं, जबकि दूसरे पलड़े में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी एक साथ बैठे हैं। हैरानी की बात यह है कि तराजू का पलड़ा तेजस्वी की तरफ झुका हुआ है, जिसके नीचे नीतीश कुमार को कहते हुए दिखाया गया है – "नहीं न झुक रहा है जी..."
लालू यादव ने इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है कि अपनी विनम्रता, सौम्यता, शालीनता, मधुरता, तार्किकता, वाकपटुता, संघर्षशीलता, रचनात्मकता, कुशलता, कुशाग्रता और एकाग्रता से अकेले तेजस्वी ने बिहार में इनके पसीने छुड़ा रखे हैं।
आरजेडी लगातार तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल को अपने प्रचार का केंद्र बना रही है। यह वह दौर था जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव साथ में महागठबंधन सरकार चला रहे थे। इस दौरान लिए गए रोजगार योजनाओं और अन्य फैसलों को आरजेडी तेजस्वी की उपलब्धि बता रही है। पार्टी ने पटना में अपने कार्यालय के बाहर भी पोस्टर लगाकर इसकी याद दिलाई थी।