/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/tej-pratap-yadav-8-2025-07-14-13-56-57.jpg)
मनेर में 10 साल की बच्ची की हत्या और कथित दुष्कर्म की घटना को लेकर राजनीति लगातार गर्म है। रविवार की देर शाम पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव पीड़ित परिवार से मिलने मनेर पहुंचे। उन्होंने बच्ची के परिजनों से मुलाकात की, आर्थिक मदद दी और चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तेज प्रताप ने प्रशासन और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने के साथ-साथ स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र पर भी तीखा हमला बोला।
भाई वीरेंद्र पर तेज प्रताप यादव का निशाना
तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लिए कहा कि यहां का विधायक अब तक शोक संतप्त परिवार से मिलने नहीं आया। उन्होंने कहा कि इतना गधा है यहां का विधायक कि इस घर में तक नहीं पहुंचा। जनता ने उसे जिताया, लेकिन आज जनता के दुख-दर्द में वह साथ खड़ा नहीं है। न मदद कर रहा है और न ही न्याय की लड़ाई लड़ रहा है।
इससे पहले भी 19 अगस्त को तेज प्रताप यादव ने मनेर पहुंचकर स्थानीय विधायक पर ऐसे ही इशारों में निशाना साधा था। यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब है और सरकार को तुरंत आर्थिक सहायता देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की कि बच्ची की हत्या और दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा मिले।
तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशासन अपराधियों पर कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकाम है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि बाकी अब भी फरार हैं। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन और अपराधियों की मिलीभगत के कारण ही बिहार में आए दिन हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं।
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इनका काम केवल दंगे और लड़ाई कराना है। यादव ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय और पर्याप्त मुआवजा नहीं मिला तो यह मामला राज्यभर में बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकता है।