Advertisment

मनीष कश्यप का खुलासा: BJP में जाना मेरी सबसे बड़ी गलती

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने BJP छोड़ने के बाद बड़ा बयान दिया है। जानें क्यों कहा "BJP में जाना मेरी गलती थी" और कैसे बिहार के लोगों से मांगी माफी।

author-image
YBN Bihar Desk
Manish Kashyap Quits BJP (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के मशहूर यूट्यूबर और सोशल एक्टिविस्ट मनीष कश्यप ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। BJP से अलग होने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए कश्यप ने खुलकर अपने दिल का दर्द बयां किया। उन्होंने न सिर्फ बिहार के लोगों से माफी मांगी, बल्कि यह तक कह डाला कि मुझे BJP में जाना ही नहीं चाहिए था।

दरअसल, मनीष कश्यप ने 2024 में BJP जॉइन की थी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद पार्टी छोड़ दी। 

"BJP में बिहार के मुद्दों पर नहीं हुआ काम" - मनीष कश्यप

एक इमोशनल इंटरव्यू में कश्यप ने कहा कि "जब हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में थे, जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं... लेकिन बिहार के लोगों का दर्द उन तक नहीं पहुंच पाया तो मुझे रास्ता अलग करना पड़ा।"

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की राजनीति बिल्कुल अलग है और वहां साधारण परिवार के युवाओं और यूट्यूबर्स के लिए जगह नहीं है।

Advertisment

विवादित वीडियो को लेकर कश्यप ने सफाई दी है कि मैं 9 महीने जेल में रहा... मेरी मां ने सड़कों पर संघर्ष किया। गलती मेरी थी कि मैंने किसी और बेटे पर भरोसा कर लिया। मैंने सड़क पर खड़े होकर लोगों से माफी मांगी, मेरी मां ने नहीं।

bihar news live aaj ka Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment