/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/manish-kashyap-jansuraaj-2025-07-29-12-28-08.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार के मोतिहारी में जन सुराज के कार्यक्रम में मनीष कश्यप और यूट्यूबर्स के बीच तीखी बहस के बाद धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। यूट्यूबर्स द्वारा प्रशांत किशोर के पुराने बयानों पर सवाल उठाए जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
धरना में प्रदर्शन में शामिल होने गए थे Manish Kashyap
बिहार के मोतिहारी जिले में जन सुराज नेता मनीष कश्यप एक धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। यह धरना रक्सौल में कोईरिया टोला नहर चौक पर पुल निर्माण और जल संकट के समाधान की मांग को लेकर आयोजित किया गया था, जिसका नेतृत्व जन सुराज नेत्री पूर्णिमा भारती कर रही थीं। सोमवार को अनशन के तीसरे दिन मनीष कश्यप के पहुंचने के बाद कुछ यूट्यूबर्स ने उनसे सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया।
शुरुआत में बातचीत सामान्य थी, लेकिन जब यूट्यूबर्स ने प्रशांत किशोर के पुराने बयानों को लेकर सवाल किया, तो माहौल बिगड़ गया। मनीष कश्यप और यूट्यूबर्स के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जो आगे चलकर हंगामे में बदल गई।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मनीष कश्यप को गुस्से में देखा जा सकता है। वीडियो में वह एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि सब लोग रिकॉर्ड कर रहे हैं, तरीका किसका गलत है? ये पैसा लेकर आया है। मनीष कश्यप बार-बार इस बात को दोहराते हैं कि युवक पैसे लेकर आया है।
अचानक वहां मौजूद अन्य लोग भी बहस में शामिल हो गए और स्थिति हाथ से निकल गई। वीडियो में धक्का-मुक्की और शोर-शराबा साफ सुनाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि बाद में स्थिति को नियंत्रित किया गया, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।