/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/3IyNqKxFlE1uUPyPEf4I.jpg)
यूट्यूबर से नेता बने मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने Facebook लाइव के माध्यम से यह बड़ा फैसला सार्वजनिक किया और साथ ही बिहार की राजनीति में आगे की रणनीति पर भी प्रकाश डाला।
"अब BJP में नहीं रहूँगा" – मनीष कश्यप का बड़ा बयान
मनीष कश्यप ने कहा कि मैं आज आधिकारिक रूप से घोषणा करता हूँ कि अब मैं BJP का सदस्य नहीं हूँ। मैंने अपने क्षेत्र चनपटिया का दौरा किया और लोगों की समस्याएँ सुनीं। मुझे लगा कि पार्टी के अंदर रहकर मैं बिहार के लिए ठीक से लड़ नहीं पाऊँगा।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार से पलायन, स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर वह पार्टी के भीतर से आवाज उठाते रहे, लेकिन अब उन्हें लगता है कि स्वतंत्र रूप से काम करना बेहतर होगा।
बिहार चुनाव 2025: क्या मनीष कश्यप अब नए मोर्चे पर उतरेंगे?
बिहार विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों दूर है और मनीष कश्यप के इस फैसले से राज्य की राजनीति में नए सिरे से उथल-पुथल मच सकती है। उन्होंने संकेत दिया कि वह चनपटिया सीट से फिर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन यह तय नहीं किया कि किस पार्टी के टिकट पर या निर्दलीय तौर पर।
उन्होंने कहा कि मुझे आप बताइए कि मैं कहाँ से चुनाव लडूँ? किस पार्टी से लडूँ या अकेले ही मैदान में उतरूँ? मैं स्वास्थ्य विभाग और भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर आवाज उठाऊँगा।
"PM मोदी के खिलाफ नहीं बोलूँगा" – मनीष कश्यप
अपने इस्तीफे के बावजूद, मनीष कश्यप ने स्पष्ट किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी जी का सम्मान करता हूँ और कभी उनके खिलाफ गलत शब्द नहीं बोलूँगा। मैं बस बिहार की समस्याओं को उजागर करना चाहता हूँ।