Advertisment

सीमा पर बलिदान और छपरा में सम्मान: शहीद BSF जवान इम्तियाज के परिजनों को ₹50 लाख की सहायता, सीएम नीतीश आज पहुंचेंगे गांव

जम्मू बॉर्डर पर शहीद हुए BSF जवान मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को बिहार सरकार ₹50 लाख देगी। CM नीतीश खुद छपरा जाकर परिजनों से मिलेंगे और शोक संवेदना प्रकट करेंगे।

author-image
YBN Bihar Desk
CM नीतीश छपरा दौरा, शहीद इम्तियाज अंतिम यात्रा, बीएसएफ जवान श्रद्धांजलि, छपरा में जन सैलाब, शहीद के परिजन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छपरा/पटना – जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की नापाक फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर पूरा बिहार शोक में है, लेकिन साथ ही गर्व भी महसूस कर रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शहीद के छपरा जिले के नारायणपुर गांव पहुंचेंगे, जहां वे परिजनों से मुलाकात कर ₹50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता सौंपेंगे। इस सहायता में ₹21 लाख बिहार सरकार की ओर से और ₹29 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष से शामिल हैं।

गांव में मातम, पर गर्व की भावना से गूंजा 'भारत माता की जय'

नारायणपुर गांव में सोमवार को गर्मी की तपिश के बावजूद लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर आंख नम थी, लेकिन हर चेहरा गर्व से भरा हुआ। लोग "शहीद इम्तियाज अमर रहें", "वंदे मातरम्" और "भारत माता की जय" के नारों से वीर सपूत को अंतिम विदाई दे रहे थे।

Advertisment

गांव की महिलाएं इम्तियाज की पत्नी को ढाढ़स बंधा रही थीं, बच्चे और भाई शोक में डूबे हुए थे लेकिन पूरे गांव का माहौल राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत था।

राजकीय सम्मान के साथ शव पहुंचा पटना, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

शहीद का पार्थिव शरीर इंडिगो फ्लाइट 6E-2769 से पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की:

Advertisment
  • तेजस्वी यादव (नेता प्रतिपक्ष)

  • दिलीप जायसवाल (BJP प्रदेश अध्यक्ष)

  • मंत्री नितिन नवीन, श्रवण कुमार

  • जदयू के उमेश कुशवाहा

  • RJD सांसद संजय यादव

शहीद की बेटी की मांग – "सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाए"

शहीद की बड़ी बेटी बेनज़ीर खातून ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे पिताजी ने देश के लिए जान दी है, सरकार को इसका बदला लेना चाहिए। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए। छोटी बेटी और पत्नी ने भी सरकार से एक अस्पताल और पेट्रोल पंप की मांग की, ताकि शहीद की विरासत समाज की सेवा में जीवित रह सके।

Advertisment

 Bihar news | Bihar News Hindi | Bihar News Today | bodh bihar news | latest bihar news | viral Bihar news

Bihar news latest bihar news bodh bihar news Bihar News Today viral Bihar news Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment