/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/mayawati-nitish-kumar-2025-07-14-16-34-37.jpg)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व UP मुख्यमंत्री मायावती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर एक तीखे बयान में मायावती ने नीतीश सरकार की घोषणाओं को "जुमलेबाजी" और "चुनावी धोखा" बताया। साथ ही, उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि बिहार में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जाए।
X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मायावती ने लिखा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की बदहाली पर राष्ट्रीय बहस के बीच, सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए झूठे वादे कर रही है। नीतीश कुमार का दावा कि वे अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, 'अच्छे दिन' जैसा ही एक और छलावा है।
उन्होंने आगे कहा कि जनता अब तक के अनुभव से समझ चुकी है कि चुनाव से पहले ऐसे वादे महज लुभावने नारे होते हैं। बिहार की गरीब जनता इस बार सोच-समझकर फैसला करेगी।
मायावती ने चुनावी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बशर्ते, यह चुनाव बाहुबल, काले धन और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से मुक्त हो। निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर गरीब, मजदूर और आम नागरिक को बिना डर वोट देने का अधिकार मिले।