Advertisment

"मेरा बाप चारा चोर" पोस्टर से पटना गरमाया, तेजस्वी यादव के बयान पर NDA ने कसा तंज

बिहार की राजनीति गरमाई! पटना में "मेरा बाप चारा चोर" पोस्टर, पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के विवादित बयान पर NDA का हमला। जानें पूरा मामला।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav chara chor bap poster
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में एक बार फिर विवादों ने जोर पकड़ लिया है। पटना के चौक-चौराहों पर "मेरा बाप चारा चोर है" लिखे पोस्टर और कार्टून ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है। यह विवाद RJD नेता तेजस्वी यादव के उस बयान के बाद छिड़ा है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था।

Advertisment

तेजस्वी का विवादित बयान, NDA नेता भड़के

शुक्रवार को पीएम मोदी के बिहार दौरे के बाद तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था – "हमें पॉकेट से निकलने वाले पीएम और अचेत सीएम नहीं चाहिए।" इस बयान पर NDA के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी, जदयू और लोजपा ने तेजस्वी के संस्कारों पर सवाल उठाते हुए उनकी आलोचना की।

पटना में लगे विवादित पोस्टर

Advertisment

शनिवार को पटना की सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर दिखाई दिए, जिन पर लिखा था – "मेरा बाप चारा चोर है, वोट दीजिए!" इन पोस्टरों में लालू यादव और तेजस्वी यादव को एक भैंस पर बैठे हुए कार्टून के रूप में दिखाया गया था। हालांकि, इन पोस्टरों पर किसी पार्टी या नेता का नाम नहीं था।

चारा घोटाला और सियासी हमला

यह पोस्टर 1990 के दशक के चारा घोटाले की याद दिलाते हैं, जिसमें लालू यादव पर आरोप लगे थे। जदयू नेता सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को लक्ष्य करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन की फिल्म की तरह तेजस्वी को भी 'मेरा बाप चोर है' लिखना पड़ेगा।

Advertisment

मोदी-नीतीश vs लालू-तेजस्वी: सियासी जंग तेज

पीएम मोदी ने सीवान रैली में RJD और कांग्रेस पर निशाना साधा था। जवाब में लालू यादव ने मौसम का हवाला देकर तंज कसा, जबकि तेजस्वी सीधे हमले पर उतर आए। अब यह विवाद पोस्टर वार तक पहुंच गया है।

तेजस्वी यादव tejashwi तेजस्वी यादव खबर तेजस्वी यादव बयान
Advertisment
Advertisment