Advertisment

PM Modi और CM Nitish की मुलाकात: महिला की पीठ थपथपाने का पल और चार नई Amrit Bharat ट्रेनों की सौगात

मोतिहारी में PM मोदी और CM नीतीश कुमार के बीच एक हल्का पल सामने आया; महिला को पीठ थपथपाते नीतीश, साथ ही चार लिफ्ट‑इन‑कनेक्टिविटी वाली Amrit Bharat Express ट्रेनों का शुभारंभ।

author-image
YBN Bihar Desk
PM Modi in bihar CM Nitish Kumar (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के मोतिहारी जिले के गांधी मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की उपस्थिति में एक घटनापूर्ण क्षण सामने आया, जिससे सोशल मीडिया पर हल्के मुस्कान के साथ चर्चा का केंद्र बन गया। चार नई Amrit Bharat Express ट्रेनों को झंडी दिखाने के दौरान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक महिला को मंच से नीचे आकर उनकी पीठ थपथपाते नजर आए, वहीं पीएम मोदी इस पल को देख मुस्कुराए।

Advertisment

इस सफ़र की शुरुआत हुई जब मोदी ने मोतिहारी में लगभग ₹7,200 करोड़ के रोड, रेल, आईटी और ग्रामीण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली तक चार नए रेलवे कनेक्शन—राजेंद्र नगर‑नई दिल्ली, मोतिहारी‑आनंद विहार, दरभंगा‑लखनऊ (गोमती नगर), मालदा टाउन‑लखनऊ (गोमती नगर) को भी आज रवाना किया गया।

उसी समय मंच पर आए हल्के राजनीतिक आदान‑प्रदान ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया। जब एक महिला को नियुक्ति‑पत्र सौंपा गया, तो नीतीश कुमार ने विनोदपूर्वक उसकी पीठ पर हाथ रखा और कहा कि “अरे हंसो ना, क्यों नहीं हंस रही हो? फोटो अच्छा आएगा।” इस पर पीएम मोदी ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, जिससे एक मैत्रीपूर्ण माहौल का अहसास हुआ। यह वही कार्यशैली है जिसे लोग अक्सर नीतीश कुमार की नियुक्ति‑पत्र वितरण के बीच देख चुके हैं ।

Bihar news PM Modi Bihar Visit pm modi bihar visit live pm modi bihar pm modi bihar daura pm modi bihar rally pm modi bihar live Bihar News Hindi PM Modi Bihar speech Bihar news 2025 pm modi bihar visit today
Advertisment
Advertisment