/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/mukesh-sahani-tejashwi-yadav-2025-08-11-15-47-02.png)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम पद की दावेदारी कर बवाल खड़ा कर दिया था, लेकिन अब महागठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने स्पष्ट किया कि गठबंधन में अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है।
लोकतंत्र में कोई भी कुछ भी कह सकता है – राजद ने मुकेश सहनी की दावेदारी पर लगाई रोक
मोतिहारी में पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन महागठबंधन में अभी तक डिप्टी सीएम पद को लेकर कोई चर्चा या निर्णय नहीं हुआ है। उनके इस बयान ने मुकेश सहनी की महत्वाकांक्षाओं पर पानी फेर दिया है।
गौरतलब है कि सहनी ने पिछले दिनों दावा किया था कि अगर महागठबंधन सरकार बनाता है, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और वह स्वयं डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे। इसके अलावा, उन्होंने अपनी पार्टी के लिए 60 विधानसभा सीटों की मांग भी रखी थी, जिसे "प्रेशर पॉलिटिक्स" का हिस्सा माना जा रहा है।
2020 में 4 सीटें जीती थीं VIP ने, अब 60 की मांग!
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी ने एनडीए के साथ मिलकर चार सीटें जीती थीं, लेकिन अब महागठबंधन में शामिल होकर मुकेश सहनी अपनी राजनीतिक हैसियत बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि, महागठबंधन में पहले से ही राजद, कांग्रेस, वाम दल और अन्य छोटे सहयोगी शामिल हैं, जिनके बीच सीट बंटवारे को लेकर जटिल समीकरण बन रहे हैं।
सीट बंटवारे पर बढ़ सकती है टकराव की आशंका
महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वाम दलों के अलावा कुछ क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं। राजद और कांग्रेस पहले से ही 150 से अधिक सीटों पर दावा कर सकती हैं, जिसके बाद छोटे दलों के लिए कम ही सीटें बचती हैं। ऐसे में मुकेश सहनी की मांग गठबंधन की एकता के लिए चुनौती बन सकती है।