Advertisment

बिहार की सत्ता में कौन? नीतीश या दिल्ली? - मुकेश सहनी का तीखा सवाल

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दरभंगा में राहुल गांधी के छात्र संवाद कार्यक्रम पर रोक लगाने को लेकर नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने केंद्र सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया।

author-image
YBN Bihar Desk
Mukesh Sahani Rahul gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से गरमाहट आ गई है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दरभंगा में राहुल गांधी के छात्र संवाद कार्यक्रम को अनुमति न मिलने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र के खिलाफ है और यह सवाल खड़ा करता है कि बिहार की सरकार खुद फैसले ले रही है या केंद्र के इशारों पर चल रही है।

“नीतीश सरकार मोदी की कठपुतली”

सहनी ने साफ शब्दों में कहा, "नीतीश कुमार की सरकार अब नरेंद्र मोदी के इशारों पर चल रही है।" उन्होंने आरोप लगाया कि जब राहुल गांधी पिछड़े और दलितों की बात करते हैं, तब दिल्ली की सरकार बेचैन हो जाती है। और उसी के दबाव में बिहार सरकार ने छात्र संवाद जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को रोक दिया।

छात्रों की आवाज को दबाया गया - सहनी

सहनी का कहना है कि दरभंगा में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम का उद्देश्य था छात्रों को जागरूक करना और उन्हें लोकतांत्रिक अधिकारों की जानकारी देना। लेकिन प्रशासन ने इसे रोककर छात्रों की आवाज को दबा दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि इसके खिलाफ आने वाले दिनों में बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी।

NDA नेताओं को राहुल से डर

मुकेश सहनी ने यह भी दावा किया कि NDA नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार और दिल्ली में जल्द ही महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, जो गरीबों, पिछड़ों और दलितों को उनका अधिकार दिलाएगी।

 जातीय जनगणना और आरक्षण पर भी बोले सहनी

Advertisment

सहनी ने आगे कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुकाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण की सीमा को 50% से बढ़ाने का समय आ गया है और महागठबंधन की सरकार ऐसा करेगी।

Rahul Gandhi 2025 rahul gandhi Mukesh Sahani Bihar News Today Bihar News Hindi Bihar news
Advertisment
Advertisment