/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/nirmala-devi-muzaffarpur-mayor-notice-1-2025-08-13-16-30-36.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है, जहाँ भाजपा की वरिष्ठ नेता और मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्मला देवी पर दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) रखने के गंभीर आरोप लगे हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा इस मामले को उजागर करने के कुछ ही घंटों के भीतर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर दिया है।
तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में किया था खुलासा
बुधवार को तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि निर्मला देवी के पास एक ही विधानसभा क्षेत्र से दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र हैं, जिनमें उनकी उम्र भी भिन्न दर्ज है। यही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि निर्मला देवी के दोनों देवरों (पति के भाई) के पास भी दो-दो मतदाता आईडी हैं, जो चुनावी प्रक्रिया में धांधली की ओर इशारा करता है।
प्रशासन ने उठाया कदम
तेजस्वी यादव के आरोपों के बाद मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी नोटिस में निर्मला देवी से संबंधित सभी रिकॉर्ड और दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है, ताकि सत्यापन किया जा सके कि क्या वास्तव में उनके नाम से दो मतदाता पहचान पत्र जारी किए गए हैं।