Advertisment

"लापरवाही बर्दाश्त नहीं!" – मुजफ्फरपुर बलात्कार मामले में बिहार सरकार की सख्त कार्रवाई, डॉक्टर्स निलंबित

मुजफ्फरपुर बलात्कार मामले में लापरवाही के आरोप में SKMCH अधीक्षक निलंबित, PMCH के डॉक्टर हटाए गए। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा - "नीतीश सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।"

author-image
YBN Bihar Desk
Samrat Chaudhary Bihar Deputy CM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुजफ्फरपुर में एक कथित बलात्कार मामले में मेडिकल प्रशासन की लापरवाही के आरोपों के बीच बिहार सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) के अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही, पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) के एक उपाधीक्षक को भी उनके पद से हटा दिया गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मामले में सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया को रेखांकित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।

क्या है पूरा मामला?

मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का आरोप लगा है, जिसके बाद पीड़िता को SKMCH में इलाज के लिए लाया गया। मामले में चिकित्सकीय लापरवाही के आरोप सामने आए, जिसके बाद राज्य सरकार ने उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की। जांच में लापरवाही पाए जाने पर SKMCH के अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया और PMCH के एक उपाधीक्षक को भी हटाया गया।

सम्राट चौधरी का बयान: "48 घंटे में कार्रवाई"

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए सरकार की कार्रवाई को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई और लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई। SKMCH के अधीक्षक को निलंबित किया गया और PMCH के उपाधीक्षक को हटाया गया। यह साबित करता है कि नीतीश कुमार सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। हमने 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी और कार्रवाई की। पुरानी सरकारों (लालू यादव) के मुकाबले हम तेजी से काम करते हैं।

Bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment