/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/shravan-kumar-bihar-minister-attack-nalanda-2025-08-27-12-59-10.jpg)
बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब राज्य सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव की है, जहां हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मंत्री और विधायक गांव पहुंचे थे, लेकिन शोकाकुल माहौल अचानक गुस्से में तब्दील हो गया।
शोकसभा से लौटने के दौरान हंगामा
जानकारी के मुताबिक, दोनों नेता जैसे ही शोकसभा से लौटने लगे, ग्रामीणों ने उनसे रुकने की गुजारिश की। नेताओं ने कहा कि वे परिजनों से मिल चुके हैं और आगे अन्य कार्यक्रम में जाना है। इसी बात पर नाराज ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। हालात ऐसे बने कि मंत्री और विधायक को अपनी जान बचाने के लिए लगभग एक किलोमीटर तक भागना पड़ा। इस हमले में मंत्री के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और कई लोगों के सिर फटने की भी खबर है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हालात पर काबू पा लिया गया है, लेकिन ग्रामीणों में आक्रोश अभी भी कायम है। यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है बल्कि जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच बढ़ते अविश्वास की झलक भी पेश करती है।
गांव के लोगों का कहना है कि नेताओं को केवल औपचारिकता निभाने के बजाय उनके दुख-दर्द को समझना चाहिए था। वहीं प्रशासन का मानना है कि हादसे के बाद से ग्रामीण बेहद तनाव में हैं और इसीलिए उनका आक्रोश हिंसक रूप ले गया। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सख्त निगरानी शुरू कर दी है।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | Bihar News Nitish Kumar