/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/rjd-leader-hemant-kumar-attacked-in-nalanda-2025-07-21-15-01-36.jpg)
बिहार के नालंदा जिले में एक जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक नेता की पिटाई की गई। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पथराव (stone pelting) किया। यह घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रक्शा गांव में हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।
जमीन विवाद से शुरू हुआ विवाद, राजद नेता घायल
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, परथु गांव के निवासी पवन सिंह ने रक्शा गांव के पास एक जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर बने मकान तक पहुंचने के रास्ते को लेकर उनका RJD नेता हेमंत कुमार से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इस झगड़े में हेमंत कुमार के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनकी हालत अभी स्थिर है।
गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर बाइक जलाई
घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया। सैकड़ों लोग एकंगरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर जमा हो गए और करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोपी पक्ष की एक बाइक को आग लगा दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन पर भी पथराव किया गया।
पुलिस ने किया स्थिति कंट्रोल, अतिरिक्त बल तैनात
इस हिंसक प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए डीएसपी गोपाल कृष्ण और एकंगरसराय थानाध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को शांत करने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया। हालात को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस ने दी सफाई, गोलीबारी की अफवाह खारिज
डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि शुरू में गोलीबारी की अफवाह फैलाई गई थी, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को सिर में चोट आई है, लेकिन गोलीबारी जैसी कोई घटना नहीं हुई। हम उपद्रव फैलाने वालों की पहचान कर रहे हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।