/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/8ND6d0FlrF7RQF3r7T14.jpg)
Bihar News : Khan Sir के कोचिंग संस्थान में अचानक पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान | Young Bharat News
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।पटना में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यूट्यूबर और चर्चित शिक्षक खान सर के कोचिंग संस्थान पहुंचकर उनसे खास मुलाकात की। शनिवार 7 जून 2025 को इस अनौपचारिक लेकिन ऐतिहासिक भेंट ने न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में चर्चा बटोरी है। राज्यपाल की इस पहल को युवाओं में प्रेरणा और शिक्षा को नया सम्मान देने वाला कदम माना जा रहा है।
पटना में शनिवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अचानक यूट्यूबर और चर्चित शिक्षक खान सर के संस्थान पहुंचे। इस मुलाकात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं थी, लेकिन जब राज्यपाल खुद छात्रों के बीच पहुंचे, तो पूरे परिसर में उत्साह की लहर दौड़ गई।
राज्यपाल का शिक्षा के प्रति समर्पण
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने खान सर की शिक्षण शैली की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसे शिक्षक समाज के लिए रत्न हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा को यदि जनांदोलन बनाना है, तो ऐसे शिक्षकों की भूमिका निर्णायक होती है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बताते हुए, खान सर जैसे शिक्षकों को 'रोल मॉडल' बताया।
#WATCH | पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शिक्षक और यूट्यूबर खान सर के इंस्टीट्यूट पहुंचकर उनसे मुलाकात की। pic.twitter.com/pbfFnMDaNI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2025
खान सर बोले, "गौरव का क्षण"
खान सर ने राज्यपाल के आगमन को "गौरव का क्षण" बताया। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए नहीं, बल्कि उन लाखों छात्रों के लिए सम्मान है, जो सिस्टम पर भरोसा करके मेहनत कर रहे हैं।"
उनकी टीम और छात्रों ने राज्यपाल का पारंपरिक स्वागत किया। खान सर ने राज्यपाल को अपनी कक्षाओं, डिजिटल प्लेटफॉर्म और सामाजिक अभियानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/jIx90ksPjJf7R364n5nz.jpg)
छात्रों के चेहरे पर मुस्कान
#WATCH | पटना | बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "... हर त्यौहार को प्यार से मनाना चाहिए... मैंने खान सर को यूट्यूब पर भी देखा है। यह युवक बहुत अच्छा काम कर रहा है... गरीब छात्रों के दिलों से उनके लिए बहुत सारी दुआएं निकल रही होंगी जो फीस नहीं दे सकते... मेरी तरफ से… https://t.co/K4aaPaJwTIpic.twitter.com/gzh2yPnehT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2025
मौके पर मौजूद छात्रों ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि राज्यपाल खुद क्लास में आकर खड़े हैं, तो पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। एक छात्रा ने कहा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि इतने बड़े पद पर बैठे कोई व्यक्ति हमारी क्लास देखने आएंगे। ये हमारी मेहनत का सम्मान है।"
राज्यपाल ने कुछ देर कक्षा में बैठकर पढ़ाई का माहौल भी देखा और छात्रों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि "शिक्षा का असली मकसद डिग्री नहीं, बल्कि ज्ञान और चेतना है।"
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई, पटना से लेकर पूरे देश में #KhanSir और #GovernorVisit ट्रेंड करने लगा। हजारों लोगों ने इस मुलाकात को “बिहार के शिक्षा जगत के लिए ऐतिहासिक क्षण” बताया। कई लोगों ने कहा कि इससे शिक्षा क्षेत्र को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात सामान्य शिष्टाचार से कहीं आगे है। यह एक संकेत है कि अब शिक्षा की जमीनी पहल को भी सर्वोच्च संस्थानों द्वारा सराहा जा रहा है। इससे खान सर जैसे प्रतिभाशाली और समर्पित शिक्षकों को और भी ताकत मिलेगी।
राज्यपाल और खान सर की यह मुलाकात केवल दो व्यक्तित्वों का संवाद नहीं, बल्कि शिक्षा और सम्मान के बीच पुल बनाने जैसा है। इससे यह साफ संदेश जाता है कि आज के युग में शिक्षक केवल क्लासरूम तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के वाहक हैं।
क्या आप इससे सहमत हैं कि ऐसे शिक्षकों को और सरकारी मान्यता मिलनी चाहिए? कमेंट करें और अपनी राय साझा करें।
Bihar news 2025 | Khan Sir |