Advertisment

‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ के नारे पर भड़के तेज प्रताप यादव

जहानाबाद की सभा में ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ का नारा लगने पर तेज प्रताप यादव भड़क गए। बोले– सरकार किसी की जागीर नहीं, जनता की होती है। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Tej Pratap Yadav Tejashwi Yadav (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में एक बार फिर राजद परिवार की अंदरूनी खींचतान सुर्खियों में है। जहानाबाद के घोसी में आयोजित जन संवाद यात्रा के दौरान मंच से भाषण देते समय तेज प्रताप यादव उस वक्त भड़क गए जब भीड़ में से एक युवक ने “अबकी बार तेजस्वी सरकार” का नारा लगा दिया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी से दूरी बनाए चल रहे तेज प्रताप ने युवक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि फालतू बात मत करो, तुम आरएसएस के हो क्या? अभी पुलिस पकड़ेगी और ले जाएगी।

जनता की होती है सरकार : तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि सरकार किसी व्यक्ति विशेष की नहीं होती, बल्कि जनता की होती है। उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि नौटंकी करने से रोजगार नहीं मिलेगा और जो घमंड में रहेगा, वह जल्दी गिरेगा। उनकी यह टिप्पणी सीधा-सीधा इशारा तेजस्वी यादव की ओर मानी जा रही है।

तेज प्रताप ने आगे कहा कि उन्होंने कभी किसी पद की लालसा नहीं की और हमेशा जनता के बीच रहकर अपनी लड़ाई लड़ी है। रामायण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब भगवान राम को वनवास मिल सकता है तो वे भी संघर्ष से पीछे हटने वाले नहीं हैं। यही नहीं, तेज प्रताप ने वोटर अधिकार यात्रा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज भले ही कुछ लोग इस यात्रा को निकाल रहे हों, लेकिन उन्होंने पहले से अपनी यात्रा शुरू की थी और लगातार जनता से संवाद कर रहे हैं।

Tej Pratap Yadav News

tej pratap yadav news tej pratap yadav
Advertisment
Advertisment