/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/journalist-pension-nitish-kumar-2025-07-26-10-45-04.webp)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर चुनावी साल में बड़ी राहत देते हुए पत्रकारों के लिए ऐतिहासिक फैसला किया है। शनिवार को सीएम नीतीश ने ट्वीट करके घोषणा की कि अब राज्य के पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। इसके साथ ही पत्रकारों के आश्रितों को मिलने वाली राशि भी 3,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है।
पत्रकारों के लिए बड़ी राहत, लोकतंत्र को मजबूती
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अहम है और वे समाज के चौथे स्तंभ के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों के कल्याण के लिए हमेशा प्रयासरत हैं। यह फैसला उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन के लिए लिया गया है।
इससे पहले, नीतीश सरकार ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन भी बढ़ाई थी। साथ ही, 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना भी लागू की गई थी।
आपको बता दें कि, बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना राज्य के पत्रकारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। इसके तहत पत्रकारों को सेवानिवृत्ति के बाद मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है। अब यह राशि 150% बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है, जिससे पत्रकारों को बेहतर जीवन स्तर मिल सकेगा।