/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/cm-nitish-kumar-2025-08-15-12-28-12.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। अब बिहार में आयोजित होने वाली सभी राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस घटाकर मात्र 100 रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही, प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। यह निर्णय बिहार सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने और उनकी आर्थिक बोझ को कम करने के लिए लिया गया है।
भर्ती परीक्षाओं पर लागू होगा नया नियम
यह छूट बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड जैसी सभी प्रमुख भर्ती परीक्षाओं पर लागू होगी। इससे लाखों युवाओं को फायदा होगा, जो अक्सर ऊंची परीक्षा फीस की वजह से प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं हो पाते थे।
"1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य" – नीतीश कुमार
पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "राज्य सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देना है।" उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं की शिक्षा से लेकर रोजगार तक का पूरा ध्यान रख रही है। इसके तहत नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सके।