/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/mukesh-sahani-nitish-kumar-2025-07-03-08-46-31.jpg)
बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की जदयू (JDU) अब समाप्त हो चुकी है और भाजपा (BJP) का उस पर पूरा कब्जा हो गया है। उन्होंने यह बात एक मिलन समारोह के दौरान कही, जहां समस्तीपुर के सरायरंजन के प्रसिद्ध समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP पार्टी में शामिल हुए।
"जदयू अब सिर्फ नाम की पार्टी, चुनाव के बाद खत्म हो जाएगी" – मुकेश सहनी
मीडिया से बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा कि जदयू कार्यालय में अब पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है, यह साबित करता है कि जदयू अब खत्म हो चुकी है। भाजपा ने उस पर कब्जा कर लिया है। जो बचा है, वह भी आने वाले चुनाव के बाद समाप्त हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अब नीतीश कुमार के सपनों को कुचलने का काम करेगी।
मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि लोग अब सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्ग के हक की लड़ाई लड़ने के लिए VIP पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। आने वाले चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।
"VIP पार्टी सभी जाति-धर्म का प्रतिनिधित्व करती है" – मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) किसी एक जाति या धर्म की पार्टी नहीं है, बल्कि यह सभी वर्गों का साझा मंच है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन में हर समुदाय के लोग जुड़े हैं, यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारा लक्ष्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहां सभी को बराबरी का अधिकार मिले।