/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/nitish-kumar-vijay-rath-2025-07-28-17-31-51.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जदयू ने अपने प्रचार अभियान को अब तेज करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इस विधानसभा का आखिरी सत्र भी समाप्त हो चुका है और अब चुनावी गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है। ऐसे में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अपने चुनावी प्रचार को तेज करने के लिए अलग अलग कार्यक्रम निर्धारित किए हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक अनूठी पहल की है। हरियाणा से विशेष रूप से तैयार करवाया गया उनका चुनावी रथ 'निश्चय रथ' पटना पहुंच चुका है। यह हाईटेक वाहन न केवल जदयू के चुनाव चिन्ह से सुसज्जित है, बल्कि सरकार की प्रमुख 'सात निश्चय' योजनाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है।
रथ की विशेषताएं: राजनीति में टेक्नोलॉजी का नया इस्तेमाल
इस विशेष रथ को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है:
आरामदायक व्यवस्था: एडजस्टेबल सीटें और पूर्ण वातानुकूलन (AC/हीटर) की सुविधा
हाइड्रोलिक सिस्टम: छत तक पहुंच के लिए विशेष व्यवस्था, जहां से नीतीश जनसभा को संबोधित कर सकेंगे
रात्रि प्रचार: फ्लड लाइट्स की व्यवस्था के साथ 24x7 कैंपेनिंग की सुविधा
सुरक्षा व्यवस्था: चारों ओर रेलिंग और उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रबंध
राजनीतिक संदेश: सात निश्चय पर जोर
रथ के डिजाइन में सरकार की प्रमुख योजनाओं को प्रमुखता दी गई है:
हर घर नल का जल
शौचालय निर्माण
बिजली पहुंचाना
गली-नाली का पक्कीकरण
युवाओं के लिए रोजगार
महिला सशक्तिकरण
शहरी विकास