/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/pm-modi-in-bihar-cm-nitish-kumar-2025-07-18-13-48-31.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान नीतीश कुमार ने एक ऐसी बात कही, जिसे सुनकर PM मोदी खिलखिला कर हंस पड़े। यह वाकया तब हुआ जब नीतीश कुमार ने कहा कि हम आज कैबिनेट की बैठक रखे हैं और यह सुनते ही प्रधानमंत्री मोदी हंसने लगे। इस पल को कैमरे ने कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें शामिल हैं:
8 नई रेल परियोजनाएं
7 सड़क परियोजनाएं
3 अन्य विकास योजनाएं
3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
मुफ्त बिजली योजना का ऐलान
नीतीश कुमार ने इस मौके पर एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब बिहार के लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि अब बिजली मुफ्त दी जाएगी। आज ही कैबिनेट में इस पर फैसला लिया जाएगा और जल्द ही सभी को इसका लाभ मिलेगा।
युवाओं के लिए 1 करोड़ नौकरियों का वादा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले 10 लाख नौकरियों का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब यह बढ़कर 29 लाख हो गया है। बिहार सरकार ने वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है। इससे 1 करोड़ 11 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
सात निश्चय योजना का सफल क्रियान्वयन
नीतीश कुमार ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत बिहार में हर घर बिजली, नल का जल, शौचालय और पक्की सड़कों का काम पूरा हो चुका है। अब नई बस्तियों में भी इन सुविधाओं को जल्द पूरा किया जा रहा है।