Advertisment

पुनपुन से नीतीश कुमार का विकास संकल्प: 1159 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास, बिजली और पुल-पुस्तकालय से लेकर महिला सशक्तिकरण तक बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के पुनपुन से 1159 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ किया।

author-image
YBN Bihar Desk
Nitish Kumar CM Bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना जिला के पुनपुन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणाओं को मूर्त रूप देते हुए 1159 करोड़ 84 लाख रुपये लागत की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और लोकार्पण किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुनपुन पिंडदान स्थल पर लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन पुल का उद्घाटन रहा, जो अब पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए नई पहचान बनेगा। इसके अलावा पालीगंज प्रखंड के उलार सूर्य मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं का विस्तार, पुनपुन स्टेशन से अकौना गांव होते हुए पटना रिंग रोड तक नई सहायक सड़क का निर्माण और कई महत्वपूर्ण पथ परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

ऊर्जा क्षेत्र में भी नीतीश कुमार ने बड़ी सौगात दी। 130 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 9 नए विद्युत उपकेंद्र, 80 करोड़ रुपये से 17 नए 33 केवी लाइन, 301 करोड़ रुपये की लागत से बख्तियारपुर में आधुनिक जीआईएस ग्रिड उपकेंद्र और बक्सर थर्मल पावर प्लांट से नौबतपुर तक 400 केवी संचरण लाइन का शिलान्यास किया गया। बिजली आपूर्ति को और मजबूत करने वाली ये योजनाएं पटना समेत आसपास के जिलों को राहत देंगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सिर्फ विकास योजनाओं का लोकार्पण ही नहीं किया, बल्कि लाभार्थियों के बीच पहुंचकर संवाद भी किया। पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों और आशा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना को भी जनता ने राहतकारी करार दिया। जीविका दीदियों ने बताया कि 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से लोन मिलने से उनके जीवन में नई राह खुली है।

महिलाओं ने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रोत्साहन राशि में हुई बढ़ोतरी से उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है। ममता बहनों और आशा कार्यकर्ताओं ने भी प्रोत्साहन राशि में दो से तीन गुना वृद्धि पर अपनी खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है और विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

Advertisment

पुनपुन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुल्हिन बाजार प्रखंड के लाला भदसरा गांव में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय का उद्घाटन किया और वहां पढ़ रहे बच्चों से संवाद किया। इसके बाद पालीगंज प्रखंड के सिकरिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया और पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया।

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | nitish kumar | Bihar CM Nitish Kumar

Bihar CM Nitish Kumar nitish kumar Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment