/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/nitish-kumar-vijay-choudhary-2025-06-28-17-54-07.jpg)
बिहार की राजनीति में एक मामूली सा दिखने वाला दृश्य कब बड़ा सियासी मुद्दा बन जाए, कहा नहीं जा सकता। पटना के बापू सभागार में आयोजित एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब CM नीतीश कुमार ने मंच पर अपने वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी को सार्वजनिक रूप से हटाया और उनकी जगह ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव को नियुक्ति पत्र सौंपने की जिम्मेदारी सौंप दी।
मंच पर जब मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्री मौजूद थे, तब विजय चौधरी सिपाही को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए आगे बढ़े। लेकिन नीतीश कुमार अचानक मुड़े, 'ये-ये…' कहते हुए विजय चौधरी का हाथ पकड़कर उन्हें हटाया और ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव को बुलाया। यह दृश्य न केवल मंच पर मौजूद लोगों के लिए बल्कि पूरे सभागार में बैठे सैकड़ों दर्शकों के लिए चौंकाने वाला था।
इस घटना के बाद, विजय चौधरी कुछ पल असहज दिखे लेकिन फिर मुस्कुराते हुए मंच से हट गए। बिहार की राजनीति में विजय चौधरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और वफादार मंत्री के तौर पर जाना जाता है। वे शिक्षा और संसदीय मामलों में सशक्त भूमिका निभा चुके हैं।