Advertisment

नीतीश-लालू के रिश्तों में नई खाई: दो दशक बाद बदला राबड़ी देवी का सरकारी आवास

नीतीश कुमार और लालू यादव की राजनीतिक दूरी अब उनके घरों की दूरी में भी दिख रही है. सरकार ने राबड़ी देवी का 20 साल पुराना सर्कुलर रोड वाला आवास बदल दिया है, जिससे बिहार की राजनीति में नई बहस शुरू हो गई है.

author-image
YBN Bihar Desk
Nitish Lalu Rabri Devi

पटना में सत्ता परिवर्तन के बाद राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के रिश्तों में आई ठंडक अब उनके घरों की दूरी में भी दिख रही है. करीब बीस साल तक एक ही सड़क के सामने रहने वाले दोनों नेताओं के घर अब लगभग दो सौ मीटर दूर हो जाएंगे. राबड़ी देवी को 10, सर्कुलर रोड का वह आवास खाली करना होगा, जहां लालू परिवार लंबे समय से रहता आया है. भवन निर्माण विभाग ने आवंटन रद्द करके उन्हें 39, हार्डिंग रोड का नया सरकारी घर दिया है.

नीतीश और लालू के राजनीतिक संबंध कभी सहयोग तो कभी कटुता के बीच घूमते रहे, लेकिन भौगोलिक निकटता हमेशा बनी रही. यही निकटता अब खत्म हो रही है. नई सरकार के फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. यह कदम ऐसे समय पर सामने आया है जब राज्य की सियासत में भूमिकाएं तेजी से बदल रही हैं और दोनों दलों के बीच टकराव साफ दिख रहा है.

राबड़ी देवी का बंगला बदलने पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने इसे अपमान बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहार के लाखों लोगों के नेता से ऐसा व्यवहार करना दुर्भाग्यपूर्ण है. परिवार के भीतर हाल में हुए विवाद ने भी इस फैसले को और संवेदनशील बना दिया है. रोहिणी ने फिर कहा कि घर बदलवा देने से जनता के मन से लालू यादव को कोई नहीं निकाल सकता.

आरजेडी ने आरोप लगाया है कि यह पूरा मामला राजनीतिक प्रतिशोध से जुड़ा है. पार्टी प्रवक्ताओं ने दावा किया कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी का प्रभाव बढ़ा है और उसी के दबाव में ये फैसले लिए जा रहे हैं. सरकार ने नए मंत्रियों को आवास बांटे हैं और तेज प्रताप यादव का 26 एम स्ट्रैंड रोड वाला बंगला अब एससी/एसटी कल्याण मंत्री लखेंद्र रौशन को दे दिया गया है. इससे विवाद को और बल मिला है.

Advertisment

Bihar News Hindi | Bihar news 2025 | bihar news live aaj ka | bihar news live today | bihar news live hindi | bihar newslive | Bihar news 

Bihar news Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka Bihar news 2025 bihar newslive
Advertisment
Advertisment