/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/nityanand-rai-bjp-tejashwi-yadav-2025-07-16-09-46-18.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गर्मी बढ़ती जा रही है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 1990 से 2005 के दौरान बिहार में "जंगल राज" था, जहाँ राजद के मंत्रियों के आवास पर अपराधियों का आना-जाना लगा रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौरान मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के घरों में अपराधी शरण लेते थे, जिससे प्रदेश बदनाम हुआ।
"राजद का असली चरित्र सामने आया": नित्यानंद राय
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में नित्यानंद राय ने कहा, "2020 में राजद को लगा कि उनकी सरकार बनने वाली है, तो उनके समर्थकों ने दो दिन तक बिहार में तांडव मचाया। यही इनका असली चरित्र है।" उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाता, जबकि राजद के शासनकाल में अपराधियों को संरक्षण मिलता था।
"नीतीश-मोदी की सरकार ने बदली बिहार की तस्वीर"
राय ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि "आज बिहार में सड़कें, बिजली, अस्पताल और किसानों की स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है। पूरी दुनिया मान रही है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से बिहार तरक्की कर रहा है।" उन्होंने यह भी बताया कि 18 जुलाई को मोदी मोतिहारी आ रहे हैं, जहाँ वे बिहार के लिए नई योजनाएँ लेकर आएंगे।
राजद vs BJP: सियासी जंग तेज
राजद और भाजपा के बीच यह टकराव बिहार चुनाव के मद्देनजर और तीखा हो गया है। तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि भाजपा नेताओं ने लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल को "अपराध और भ्रष्टाचार का दौर" बताकर राजद को घेरने की कोशिश की है।