Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले जीतन राम मांझी: पाक को मिला करारा जवाब, भारतीय सेना को सलाम

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया। जीतन राम मांझी ने कहा- पीएम मोदी और सेना ने बता दिया कि भारत चुप नहीं बैठता।

author-image
YBN Bihar Desk
Jitan Ram Manjhi Operation Sindoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय सेना द्वारा 6-7 मई की आधी रात को अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है। इस साहसिक कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। देशभर में इस पर जश्न और तारीफ का माहौल है।

इस मुद्दे पर बिहार के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर लिखा:

"हम मुसहर लोग हैं, चूहों को बिल से निकालकर कैसे मारा जाता है हमें अच्छे से पता है। कहा था ना कि पाकिस्तानी चूहों के साथ क्या करेंगे, अब समझ आ गया होगा। जय हिंद की सेना!"

"बदला नहीं, संदेश है": मांझी

मांझी ने अपने ट्वीट में यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सिर्फ बदला नहीं, बल्कि संदेश है — कि भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति की तारीफ करते हुए कहा कि ये उन लोगों के लिए जवाब है जो पीएम मोदी को केवल "जुमलेबाज" कहते हैं।

Advertisment

"सेना का पराक्रम, मोदी का संकल्प"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया कि भारत किसी भी आतंकी हमले का करारा जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो गुस्सा पूरे देश में था, वह अब संतोष में बदला है। मांझी ने सेना को "सलाम" और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

Bihar news Jitan Ram Manjhi latest bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi Jitanram Manjhi Jitanram Manjhi speech
Advertisment
Advertisment