/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/bx2XwjhQ70cBzECg8yye.jpg)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन किशनगंज के बहादुरगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और मुसलमानों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात की।
सभा की शुरुआत उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के साथ की और दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने आतंकवाद की तीखी निंदा करते हुए कहा कि यह वक्त हिंदू-मुसलमान करने का नहीं, बल्कि मिलकर देश की सुरक्षा में खड़े होने का है। उन्होंने पाकिस्तान को भी स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि भारत कमजोर नहीं है और अपनी सुरक्षा के लिए हर जवाब देने की ताकत रखता है।
वक्फ कानून पर ओवैसी का विरोध
ओवैसी ने हाल ही में संसद में पारित वक्फ संशोधन कानून को “मुस्लिम विरोधी” करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा इसे महिलाओं के हित में बताकर झूठा प्रचार कर रही है, जबकि यह कानून समुदाय के अधिकारों को सीमित करने वाला है। उन्होंने जनता से इस कानून के खिलाफ खड़े होने की अपील की।
जातिगत जनगणना पर केंद्र को घेरा
सभा में ओवैसी ने जातिगत जनगणना को लेकर भी केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह जनगणना सिर्फ बहस का मुद्दा नहीं, बल्कि नीतियों की दिशा तय करने का आधार है। उन्होंने विशेष रूप से पसमांदा और गैर-पसमांदा मुसलमानों की अलग गिनती की वकालत करते हुए कहा कि इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सबसे वंचित तबकों तक सरकारी लाभ पहुंचे। उन्होंने सरकार से पूछा कि जातिगत जनगणना कब शुरू होगी और इसकी समयसीमा क्या होगी?”
सीमांचल: ओवैसी की सियासत का केंद्र
पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जैसे सीमांचल जिलों में मुसलमानों की बड़ी आबादी है, और AIMIM की सियासत इस क्षेत्र में लगातार सक्रिय हो रही है। यह दौरा भी उसी रणनीति का हिस्सा था, जिसके जरिए ओवैसी मुसलमानों के मुद्दों को राजनीतिक मंच से जोर-शोर से उठा रहे हैं।
waqf amendment bill asaduddin owasi | asaduddin owaisi on waqf in lok sabha | asaduddin owaisi | asaduddin | वक्फ संशोधन बिल असदुद्दीन ओवैसी