Advertisment

Pappu Yadav और Misa Bharti का अधूरा किस्सा: लालू यादव क्यों हुए गुस्से से लाल, राजनीति में अब नए समीकरण

पप्पू यादव और मीसा भारती से जुड़ा पुराना किस्सा आज भी बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय है। जानें क्यों गुस्से से आगबबूला हुए थे लालू यादव और अब तेजस्वी से क्यों नजदीकियां बढ़ा रहे हैं पप्पू।

author-image
YBN Bihar Desk
Pappu Yadav Misa Bharti
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में अक्सर विवाद और दिलचस्प किस्से सुर्खियों में रहते हैं। इनमें से एक कहानी है निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती से जुड़ी। यह प्रसंग न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहा, बल्कि लालू परिवार और पप्पू यादव के रिश्तों में दरार की भी वजह बना।

लालू यादव को दामाद के तौर पर स्वीकार्य नहीं हुए पप्पू यादव

पप्पू यादव, जो कभी लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते थे, 90 के दशक में तेजी से उभरते हुए नेता थे। यादव वोट बैंक पर मजबूत पकड़ और उनकी दबंग छवि के कारण लालू ने उन्हें पार्टी राजनीति में काफी अहमियत दी। लेकिन वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर की किताब ‘बंधु बिहारी – कहानी लालू यादव और नीतीश कुमार की’ के अनुसार, जब पप्पू यादव ने मीसा भारती से शादी की इच्छा जाहिर की, तो लालू यादव गुस्से से आगबबूला हो गए। ठाकुर लिखते हैं कि पप्पू यादव लालू के लिए “उपयोगी सहयोगी” तो थे, लेकिन “दामाद” के तौर पर स्वीकार्य नहीं थे।

इस घटना ने दोनों नेताओं के रिश्ते में स्थायी खटास डाल दी। पप्पू यादव का राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन वैसे भी विवादों से भरा रहा है। कभी सीपीएम विधायक अजीत सरकार की हत्या के आरोप में लंबे समय तक जेल में रहे पप्पू यादव ने खुद स्वीकारा है कि “बिहार में कोई जेल ऐसी नहीं जहां मैं न गया हूं”। 

दिलचस्प बात यह है कि राजनीति के नए दौर में पप्पू यादव और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के बीच नजदीकियां बढ़ती दिख रही हैं। हाल ही में विपक्षी दलों की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पप्पू यादव ने तेजस्वी की तारीफ करते हुए उन्हें “जननायक” तक कहा। यह वही उपाधि है जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी दी जाती रही है, जबकि बिहार की राजनीति में ‘जननायक’ की पहचान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर से जुड़ी रही है।

Bihar News | Pappu Yadav | Latest News Pappu Yadav | MP Pappu Yadav

mp pappu yadav latest news pappu yadav pappu yadav Bihar news
Advertisment
Advertisment