Advertisment

पप्पू यादव का केंद्र पर हमला: “राफेल घोटाला, RDX और जाति जनगणना पर जवाब दे सरकार”

पप्पू यादव ने अजय राय के राफेल बयान का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर सुरक्षा, आरक्षण और जाति जनगणना को लेकर तीखे सवाल उठाए। बोले – "जिसकी जितनी जनसंख्या, उतनी भागीदारी।"

author-image
YBN Bihar Desk
Pappu yadav (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कांग्रेस नेता अजय राय की राफेल डील पर की गई टिप्पणी ने नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। जहां एक ओर सत्तारूढ़ दल ने इस बयान पर नाराज़गी जताई है, वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राय का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों, सुरक्षा मामलों और जातिगत असमानता को लेकर कई तीखे सवाल उठाए।

राफेल पर राय को समर्थन, पूछा – “RDX कहां से आया?”

पप्पू यादव ने अजय राय के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि राफेल में कितना बड़ा घोटाला हुआ, इसकी जांच क्यों नहीं हुई? पुलवामा में RDX कहां से आया, पहलगाम में AK-47 कैसे पहुंचा? उन्होंने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में जवाबदेही की कमी है। पप्पू यादव ने श्रीलंका के एक चीफ की कथित टिप्पणी का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर इंदिरा गांधी होतीं, तो चीन भी पीछे हट जाता। अब श्रीलंका तक हमें आंख दिखा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि जब इज़राइल हर आतंकी हमले का जवाब देता है, तो भारत क्यों चुप रहता है? साथ ही पूछा – "अजित डोभाल कहां हैं? हमारी एजेंसियां क्या कर रही हैं?

जाति जनगणना पर खुलकर बोले – “जिसकी जितनी आबादी, उतनी हिस्सेदारी”

पप्पू यादव ने जाति जनगणना को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि ओबीसी-ईबीसी में केवल यादवों के पास 7.2% ज़मीन है, जबकि वे 17% आबादी हैं। दूसरी ओर, 70% ज़मीन सवर्णों – राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण – के पास है। उन्होंने मंडल आयोग के बाद भी राजनीतिक और आर्थिक हिस्सेदारी नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर SC-ST-EBC की आबादी ज़्यादा है तो प्रधानमंत्री भी वहीं से होना चाहिए। उन्होंने संघ विचारकों पर निशाना साधते हुए कहा कि गोलवलकर और सावरकर मनुस्मृति के समर्थक थे, जो अंबेडकर, संविधान और आरक्षण के खिलाफ थे। आज फिर वही विचारधारा हावी हो रही है।

pappu yadav latest news pappu yadav bihar latest news pappu yadav pappu yadav mp pappu yadav
Advertisment
Advertisment