/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/WCBqSgE9Sb5Y6mCQzFqj.jpg)
सांसद पप्पू यादव। फाइल
बिहार की राजनीति और अपराध के गठजोड़ पर एक बार फिर सवाल उठे हैं, जब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने यह दावा किया कि पटना के चर्चित पारस अस्पताल हत्याकांड में दखल देने पर उन्हें सीधे तौर पर धमकी दी गई। यह मामला केवल एक हत्या का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की संरचना और राजनीतिक संरक्षण पर गंभीर सवाल उठा रहा है।
पप्पू यादव ने ये सनसनीखेज बयान वैशाली ज़िले के पीरापुर गांव में दिया, जहां वे एक कॉलेज छात्रा के अपहरण और हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जैसे ही मैं पारस अस्पताल जाकर लौटा, एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि इस केस में दखल दोगे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने साफ तौर पर दावा किया कि उन्हें डराने की कोशिश हो रही है ताकि वे इस हत्याकांड में पर्दाफाश की दिशा में आगे न बढ़ें।
इस पूरी वारदात के पीछे शेरू गैंग का नाम सामने आ रहा है। पप्पू यादव ने इस गिरोह को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि हम कानून का सम्मान करते हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो तुम्हारे साम्राज्य को खत्म कर देंगे।
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित अस्पताल में ICU के अंदर मर्डर हो सकता है, तो बाकी राज्य में आम लोगों की क्या हालत होगी? पप्पू यादव ने इस हत्या के लिए स्पीडी ट्रायल, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मजबूत सुरक्षा की मांग की।