Advertisment

पटना एयरपोर्ट से अब 100 फ्लाइट हर दिन, यात्रियों को सस्ती टिकट और रात की उड़ान का मिलेगा फायदा

पटना एयरपोर्ट से अब हर दिन 100 विमानों का संचालन होगा। नए टर्मिनल भवन बनने के बाद यात्रियों को सस्ती टिकट और रात में फ्लाइट की सुविधा भी मिलेगी। जानें कैसे बदलेगा सफर।

author-image
YBN Bihar Desk
Patna Airport threat

बिहार की राजधानी पटना से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जल्द ही प्रतिदिन 100 विमानों का संचालन होगा। अभी तक यहां से 80 विमानों की आवाजाही होती है, लेकिन नए टर्मिनल भवन बनने के बाद उड़ानों की संख्या में वृद्धि की तैयारी है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी प्रमुख विमानन कंपनियों को पत्र भेजकर कहा है कि पटना अब अतिरिक्त विमानों और 24 घंटे की उड़ान सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है।

पटना एयरपोर्ट से इस समय सबसे अधिक 26 उड़ानें दिल्ली के लिए हैं। इसके अलावा बेंगलुरु के लिए 10 और मुंबई व हैदराबाद के लिए 8-8 फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। बावजूद इसके, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों के लिए यात्रियों का भारी दबाव बना रहता है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली मार्ग पर सबसे अधिक भीड़ इसलिए होती है क्योंकि वहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए कनेक्टिंग सुविधा मिलती है।

एयरपोर्ट प्रबंधन का दावा है कि नए 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने टर्मिनल भवन में यात्रियों की सुविधा और विमानों की पार्किंग क्षमता दोनों बढ़ गई हैं। अब यहां एक साथ 11 विमान खड़े हो सकते हैं। यही वजह है कि प्रबंधन ने कंपनियों से आग्रह किया है कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के अलावा अहमदाबाद और मध्य प्रदेश जैसे शहरों के लिए भी नई उड़ानें शुरू की जाएं। अभी तक मध्य प्रदेश के किसी भी शहर के लिए प्रत्यक्ष उड़ान उपलब्ध नहीं है, जो यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है।

यात्रियों को इस विस्तार से एक और राहत मिलेगी। विमान सेवाओं की संख्या बढ़ने पर टिकट किराया घटेगा। इसका कारण यह है कि सीटों की उपलब्धता बढ़ने पर डिमांड और सप्लाई का संतुलन बनेगा, जिससे किराया स्वतः ही नीचे आएगा। अभी कम उड़ानों के चलते सीट रिजर्वेशन तेजी से भर जाता है और किराया आसमान छूने लगता है।

Advertisment

प्रबंधन ने विशेष रूप से विमान कंपनियों से रात 11 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले भी उड़ानों की सुविधा शुरू करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि अब एयरपोर्ट पर वह सभी तकनीकी सुविधाएं मौजूद हैं जो नाइट फ्लाइट्स के लिए जरूरी हैं। फिलहाल रात 11 बजे के बाद से सुबह 6 बजे तक पटना एयरपोर्ट पूरी तरह खाली रहता है। यदि इस स्लॉट में फ्लाइट शुरू हो जाए तो यात्रियों को रात में भी यात्रा का विकल्प मिलेगा।

Patna Airport Statement Bihar News Hindi Bihar news
Advertisment
Advertisment